चम्पावत: सचिवालय में सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठगने के आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार, लटकी निलंबन की तलवार
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 31 लख रुपए ठगने के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने देहरादून से एक गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ लोहाघाट और चंपावत थाने में दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। और मामले की जांच की जा रही है।