चंदनकियारी प्रखंड के बनगोड़िया ओपी क्षेत्र के अंतर्गत तालगोडिया रेलवे स्टेशन के बगल तालगोडिया सिंह टोला पीसीसी पथ पर पर्वतपूर ONGC के लच्छा कंपनी के स्कॉर्पियो वाहन सें बीते रात को पर्वतपूर गांव निवासी 54 वर्षिय कैलाश सिंह एवं उनके पुत्र 25 वर्षिय कृष्णा सिंह को कुचलने सें मौके पर ही पिता व पुत्र की मौत हो गई। स्कॉर्पियो वाहन संख्या जे एच 10 बी जी 5887 है।