दौसा: बोरोदा बांध की नहर के विवाद को लेकर ग्रामीणों की बैठक फिर से आयोजित
Dausa, Dausa | Nov 23, 2025 बोरोदा बांध की नहर के पानी को खोलने के विवाद को लेकर रविवार को भी करीब दोपहर करीब 12:बजे ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई बैठक में लोगों ने का कहा कि बांध के पानी को इस साल नहीं खोला जाए क्योंकि बड़े बरसों बाद बांध के पानी आया है इसलिए इस पानी को संचय करने से आसपास के ट्यूबवेल में भी जलस्तर बढ़ेगा जिससे किसानों को भी लाभ होगा अगर इसे जो बहुत जरूरी है