जानकारी शुक्रवार सुबह 11 बजे मिली रातई मौजा ढीकवानी व रानीपुरा में लगभग 60-70 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण कर की गई खेती को नष्ट कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने इलाके के चारों और पत्थर कोट व तार बाड़ कर की गई फेंसिंग को भी तोड़ दिया। जेसीबी मशीन की सहायता से एवम रेंज केलवाडा स्टाफ की सहायता से खड़ी फसल को बर्बाद किया गया व पत्थर कोट व तार बाड़ को नष्ट किया।