धरियावद उपखंड क्षेत्र में अचानक आंधी के कारण शुक्रवार को जनजीवन प्रभावित रहा । वजपुरा के नटेला निवासी वेल्की (55) पत्नी मेघा मीणा अपने घर से वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ गई थी कि पुनः घर लौटने के दौरान तेज हवा चलने पर रास्ते में खजूर का पेड़ उसके सिर पर गिर गया, इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक का पीएम करवाया ।