चम्पावत: 8 माह से लंबित बिजली कनेक्शन, जिलाधिकारी के निर्देश पर 3 दिन में हुआ पूरा
जनता मिलन कार्यक्रम चंद्रावती देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद पिछले 8 महीनों से उनके घर में बिजली कनेक्शन नहीं लगाया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, UPCL को तीन दिन के भीतर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।