पच्छाद: विधायक रीना कश्यप ने रासु मंदिर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाली भुज्जल का दौरा किया, लोगों की सुनी जन समस्याएं
विधायक रीना कश्यप ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के रासु मांदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाली भुज्जल का दौरा किया। स्थानीय लोगों से वार्तालाप की और समस्याओं को सुना। विधायक ने कहा कि बरसात से भी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है इस दौरान बरसात से नुकसान से प्रभावित हुए ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनकी जन समस्याओं को सुना गया।