सरमेरा: सरमेरा में घुड़सवार सशस्त्र दल पहुंचा, टाल क्षेत्र में रबी फसलों की सुरक्षा करेगा, अस्थाई पुलिस कैंप लगाने की मांग उठी
सरमेरा में घुड़सवार सशस्त्र दल सोमवार रात पहुंचा है, जो टाल क्षेत्र की फसलों की सुरक्षा करेगा। ये दल बुधवार से गश्ती शुरू कर दिया है। किसानों ने एसपी भारत सोनी का धन्यवाद किया है और अस्थाई पुलिस कैंप की मांग की है। थानाध्यक्ष ने फसलों की सुरक्षा के लिए रोस्टर तैयार करने की जानकारी दी।