चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दोनों जंगली हाथी का कहर जारी है पिछले तीन दिनों में पांच लोगों को मौत की घाट उतार चुका है रविवार को भी अहले सुबह जिले के तोपनोसाई के एक महिला को कुचलकर मार डाला घटना के बाद रविवार को रेंजर 12:00 बजे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे