भदरोता: आईटीआई पपलोग में 17वीं जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता जारी
आईटीआई पपलोग में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में जिलेभर की आईटीआई संस्थानों की छात्र एवं छात्राएं खिलाड़ी भाग ले रहे हैं खो-खो के फाइनल मुकाबले में आइटीआई पपलोग-और आइटीआई बगस्याड के बीच खेला गया जिसमें आईटीआई पपलोग ने विजय हासिल की।इस जीत की बधाई आइटीआई पपलोग की प्रधानाचार्य लता देवी ने छात्रों को दी।