मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चिड़ावा कस्बे में बुधवार को दिनभर दान-पुण्य और सामाजिक सेवा का दौर चलता रहा। पर्व के अवसर पर कस्बे में जगह-जगह सेवा कार्यों का आयोजन हुआ, वहीं सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों का रोमांचक “युद्ध” भी देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग ने पतंगबाजी का जमकर आनंद उठाया।