दुर्गावास क्षेत्र के किसानों की कपास मूल्य पर पीड़ा, सरकारी दर 81 रुपये, ब्यावर मंडी में मात्र 60 रुपये
Badnor, Ajmer | Nov 28, 2025
बदनोर शुक्रवार दोपहर 2 बजे जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसानों ने कपास के समर्थन मूल्य को लेकर आवाज बुलंद की है। किसानों का कहना है कि सरकारी दरों के अनुसार विजयनगर में कपास का मूल्य 81 रुपये प्रति किलो निर्धारित है, जबकि ब्यावर मंडी में वही कपास मात्र 60 रुपये प्रति किलो में खरीदी जा रही है, जो किसानों के साथ अन्याय है। स्थानीय किसान एवं शिक्षक