अंजड थाने पर पहुंचे ग्राम बोरलाय के श्री कृष्ण गौशाला के संचालकों ने अंजड निवासी मेहफिज अली द्वारा उनकी गाय की मौत होने के मामले में फेयफिज अली पर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कि है गौशाला संचालकों ने अंजड थाना प्रभारी आर आर चौहान से मुलाकात कर शिकायती आवेदन दिया पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर जांच की बात कही है।