गोलमुरी-सह-जुगसलाई: भुइयांडीह बर्निंग घाट के पास टाटा स्टील UISL का बुलडोजर गरजा, दर्जनों दुकान व मकान जमींदोज
जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह बर्निंग घाट के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रत्यक्षदर्शियों में 2:00 बजे बताया कि बुधवार को चले इस अभियान में अब तक लगभग 40 से अधिक दुकान और मकान को जमींदोज कर दिया गया है। जो भी दुकान और मकान सड़क की तरफ आगे बढ़े हुए थे। उनको तोड़ा गया है।