बुरहानपुर नगर: लालबाग चिंचाला में विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे पर घूमने पहुंच रहे हैं पर्यटक
गुरुवार दोपहर 3:30 लालबाग चिंचाला में स्थित विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे पर घूमने के लिए पर्यटक पहुंचे पर्यटक कुंडी भंडारे के स्वरूप को निहार रहे हैं यह एक ऐसी अद्भुत जल प्रणाली है कि जो 80 फीट नीचे से पानी का प्रवाह होता है क्षेत्र के करीब 10000 लोग इसका पानी पीते हैं इसको देखने के लिए देश-विदेश के आज भी पर्यटक आते हैं।