बोचहाँ थाना क्षेत्र के मझौली पंचायत के रामदास मझौली मे देवता पूजन कर लौट रही महिलाओ के साथ लीची बगान मे असमाजिक तत्वों ने अभद्र व्यवहार किया।जिसका बिरोध करने पर मारपीट की गई।इसी दौरान बीच बचाव को आए एक शख्स सहित दो लोग घायल हो गए।वही लोगो की भीड जुट गई।जहाँ लोगो को देखकर सभी असमाजिक तत्व फरार हो गया।लोगो ने घायलों को बोचहाँ स्वास्थ्य केंद्र मे ईलाज कराया।