पार्वती नदी कसौल में दो लोगों के डूबने की अशंका बताई जा रही है। यह घटना उस वक्त सामने आई जब साथ लगती परियोजना से पानी छोडा़ गया। ऐसे में प्रशासन ने भी लगातार नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। लगातार उपरी क्षेत्रों में हो रही बारीश के कारण समस्या पेश आ रही है।