द्वाराहाट: जय काली मां रामलीला कमेटी काली खोली द्वाराहाट में आज से श्री रामलीला का शुभारंभ, 35 वर्षों से हो रही है लीला
अश्विन नवरात्रों पर द्वारा क्षेत्र में रामलीला की धूम मची हुई है आज मंगलवार को रात्रि 9:00 बजे जय काली मां रामलीला काली खोली द्वाराहाट में रामलीला का मंचन प्रारंभ हो गया है बता दें कि पिछले 35 वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में प्रभु श्री राम की लीला का मंचन कर रहे काली खोली क्षेत्र के साथ बवनपुरी,हाट, कौला,ध्याड़ी, भूमकीया,कोटिला, गवाड़ ,स्लालखोला,पूजाखेत,गांवो