बागली: बागली में विधायक निधि से ₹55 लाख की लागत से बनने वाले डोम व घाट निर्माण का हुआ भूमिपूजन
Bagli, Dewas | Nov 18, 2025 बागली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ परिसर में, अपनी विधायक निधि से 55 लॉख रुपए की लागत से बनने वाले भव्य डोम (टीन शेड) एवं घाट निर्माण कार्य का शुभ भूमिपूजन तीर्थ महंत संत श्री बद्रीदास जी महाराज, संत श्री पातालपुरी बाबा एवं वाग्योग चेतना पीठम् के पं. कनिष्क द्विवेदी जी के सान्निध्य में मंगलवार सुबह 10 बजे सम्पन्न हुआ।