मांट के निकट बेलवन को महालक्ष्मी की तप स्थली माना जाता है,आज दोपहर एक बजे करीब मांट के सैंकड़ों श्रद्धालु बेलवन स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पहुंचे,और भजन गायन व नृत्य किया,इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन भी किये,मंदिर के पुजारी राजेन्द्र प्रसाद ने सभी श्रद्धालुओं को बेलवन के महत्व से अवगत कराया