झांसी: बिजौली में प्लास्टिक स्क्रैप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मजदूरों ने भागकर बचाई जान, 6 करोड़ का माल जलकर हुआ खाक
झांसी के बिजौली में प्लास्टिक स्क्रैप फैक्ट्री में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लपटे 60 फीट ऊंची उठने लगी। घटना के समय फैक्ट्री में 3 मजदूर सो रहे थे। तीनों भागकर फैक्ट्री के बाहर निकले, तब उनकी जान बच सकी। आग बुझाने के लिए झांसी फायर बिग्रेड के साथ बीएचईएल, पारीछा प्लांट और आर्मी की दमकल गाड़ियां बुलाई गई।