चरखारी: चरखारी के ज्येन्द्रनगर में मां के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
चरखारी थाना क्षेत्र के ज्येन्द्रनगर में घरेलू विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। पीड़ित जयहिन्द के मुताबिक उसकी मां कीर्ति घर के बाहर बैठी थीं, तभी आरोप है कि पिता निरंजन और भाई भूपेन्द्र ने बिना किसी वजह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी–डंडों से जमकर पिटाई की गई। चरखारी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।