सोमवार सुबह अंबाह क्षेत्र में सीजन की सबसे कड़ी ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। चंबल के पिनाहट–उसेद घाट पर कोहरे के कारण स्टीमर संचालन देर से शुरू हुआ, यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। ठंड से बचने को स्टीमर में अलाव जले। शहर में विजिबिलिटी शून्य, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने ठंड की चेतावनी दी।