उमरिया जिले की चंदिया तहसील में लगातार बढ़ती ठंड ने जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके कारण लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे ही सूरज ढलता है, ठंडी हवाओं का दौर तेज हो जाता है और लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।