गोरमी: अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान, आमजन से किसान तक मुसीबत में
Gormi, Bhind | Nov 25, 2025 अघोषित कटौती से परेशान हुआ गोरमी आंचल,गोरमी आंचल में ग्रामीण अंचलों को लेकर लगभग चार से पांच विद्युत सब स्टेशन संचालित है, सभी विद्युत स्टेशनों पर लगातार 10 से 12 घंटे की विद्युत की कटौती की जाती है, जिस से आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, किसानों को भी पलावा के लिए पानी की आवश्यकता है, आज भी प्रातः 10 बजे से लेकर 4 तक विद्युत की कटौती रही,