दिल्ली के आया नगर में बीते महीने की 30 तारीख को हुए बर्बर हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. 52 वर्षीय रतन की बॉडी से 69 गोलियां निकली है, जबकि हमलावरों ने कुल 72 राउंड फायरिंग की थी. रतन के पिता लेख राम है. वह आया नगर के बाबा मोहल्ला निवासी हैं. यह हत्या पुरानी रंजिश का बदला बताई जा रही है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का एंगल भी सामने आया है