गोराडीह: रसलपुर थाना पुलिस ने चांय टोला के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर शराब के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार
रसलपुर थाना की पुलिस ने गश्ती के क्रम में चांय टोला के पास निर्माणाधीन फोरलेन पर शराब लेकर गांव की तरफ जा रहे तीन लोगों को पकड़ा तीनों के पास से 19 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ है चांय टोला कैथपुरा के लालू मंडल, लखपति नाथ गोस्वामी एवं भूपेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया है यह तीनों शराब लाकर बेचने का धंधा करते हैं