घंसौर मुख्यालय के रेलवे अंडर ब्रिज पर बस और डंपर में टक्कर लगा लंबा जाम घंसौर थाना के पास आज दिन मंगलवार 9 दिसंबर 2025 लगभग 11:00 रेलवे अंडर ब्रिज पर बस और डंपर क्रॉसिंग के दौरान टकरा गए जिसके चलते ब्रिज के दोनों तरफ लगा जाम कड़ी मशक्कत के बाद डंपर और बस को निकाला गया इसके बाद सुचारू रूप से यातायात शुरू हुआ