छिबरामऊ: तालिग्राम थाना क्षेत्र के तहपुर पहलपुरवा गांव के युवक की ट्रेन से गिरने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के तालिग्राम थाना क्षेत्र के तहपुर पहलपुरवा गांव के रहने वाले युवक की ट्रेन से गिरने से हुई मौत घर शव पहुंचते ही परिजनों में मची चीज पुकार तालिग्राम के तहापुर पहला पुरवा गांव का रहने वाला आदेश कुमार अपने अन्य दो साथियों के साथ नोएडा ट्रेन से जा रहा था तभी अलीगढ़ में गिरकर घायल रविवार की सुबह 10:00 बजे शव घर पहुचते ही मचा कोहराम।