महिसोना के समीप मिनी टैंकलोरी ने मंगलवार रात 10 बजे एक ट्रक के पीछे जबरदस्त टक्कर मार दी।जिससे टैंकलोरी वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं टैंकलोरी वाहन का चालक बुरी तरह अपने वाहन में ही फंस गया।घटना देख ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित भागने में सफल रहा।हालांकि टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय बचाव हेतु दौड़े। जिसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी।जहां JCB की मदद से बचाया गया।