कोढ़ा दुर्गा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सोनू हाड़ी एक साइकिल चालक को बचाने के क्रम में संतुलन बिगड़ने से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल सफाई कर्मी को अस्पताल लाया गया।