प्रखंड क्षेत्र के को-ऑपरेटिव बाजार में बुधवार को चार बजे कपङा खरीदने आए एक व्यक्ति की बाईक चोरी हो गई। पीड़ित बांसर गांव निवासी नाजिर हुसैन ने बताया कि अपने पोता को साथ लेकर घर से को-ऑपरेटिव बाजार सामान व कपङा खरीदने गया था। और अपनी हीरो स्पेंलडर प्लस काले रंग की बाइक बीआर11एडब्लू 2706 एक पार्ट्स दुकान के सामने खड़ी की और कपङे दुकान में कपङा खरीदने चले गए।