बज्जू के बांगड़सर ग्राम पंचायत की आरडी 888 पर एक किसान की सिंचाई डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पूनमचंद मेघवाल के रूप में हुई है, जो रात में डिग्गी पर रखी मोटर को चालू करने गया था। उसका शव अगले दिन डिग्गी से बरामद किया गया।बज्जू पुलिस थाना के उपनिरीक्षक प्रेमसिंह ने बताया कि बांगड़सर निवासी बाबूलाल पुत्र मघाराम मेघवाल ने इस संबंध में मर्ग करवाई