जौरा थाना क्षेत्र में अलापुर नहर के पास एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौके पर मौत। जानकारी के अनुसार बताने की एक व्यक्ति घर से सौच की कह कर आया था पशुओं का चारा लेने के लिए पेड़ पर चढ़ गया पेड़ के ऊपर लाइन होने की वजह से करंट लग गया करंट लगने से व्यक्ति की हुई मौके पर मौत पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।