गलियाकोट: ग्राम पंचायत नादिया में मतदान की शपथ दिलवाई
ग्राम पंचायत नादिया पंचायत समिति गलियाकोट में लोकसभा चुनाव 2024 से सम्बंधित नरेगा श्रमिकों से शपथ, वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन, सिविगिल एप्प डाउनलोड करवाये गए और संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति से प्रभारी हितेंद्र भावसार सहायक विकास अधिकारी द्वारा लोगो को मतदान की शपथ दिलवाई गई ।