मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, बैहर के तत्वाधान में बैहर की जीवन रेखा तन्नौर नदी के ऐतिहासिक स्थल बाबा मंडी में जल संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर बोरी बंधान का कार्य शुक्रवार लगभग दोपहर 2 बजे किया गया। इस अभियान का उद्देश्य नदी में जल संचय कर जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करना रहा। जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में ग्राम भांडेरी स्थित तन्नौर नदी में बोरी बंधान कर ज