मांट तहसील के गांव भद्रवन में शनिवार सुबह सात बजे उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब बिजली का तार अचानक टूट गया,और जवाहर सिंह के घर के बाहर बन्ध रही उसकी गाय के ऊपर गिर गया,और गाय जिंदा जल कर मर गई, ग्रामीण गाय को बचाने इसलिए नहीं आये कि गिरे हुए तार में करंट था,ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश पनप रहा है,