बिलारा: दंडवत करते रामदेवरा जा रहे वृद्ध श्रद्धालु की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार, बाला फाटा के पास हुआ हादसा
बिलाड़ा नेशनल हाईवे पर देर शाम एक सड़क हादसे में रामदेवरा की ओर श्रद्धा भाव से दंडवत करते हुए जा रहे एक वृद्ध श्रद्धालु की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई।हादसा बाला फांटा के पास हुआ,जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन वृद्ध को टक्कर मारकर फरार हो गया।सूचना मिलने पर कापरड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।थानाधिकारी सुनीता डूडी ने बताया कि मृतक कि पहचान नही हुई है