रजौली: रॉन्ग साइड में चलना बना जानलेवा, ट्रक की टक्कर से टोटो चालक गंभीर रूप से घायल
Rajauli, Nawada | Nov 24, 2025 रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया सेक्टर-बी के पास एनएच-20 पर रविवार देर शाम रॉन्ग साइड में चल रहे एक टोटो को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में होरिला निवासी टोटो चालक राजेंद्र राम उर्फ राजो गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग के कॉन्स्टेबल आत्माराम गोंड और चालक रविंद्र प्रसाद पहुंचे। 12 pm