चड़ियार: चड़ियार की पंचायत के उप प्रधान रवि राणा की हत्या के मामले में हुआ नया खुलासा
वीरवार को मिली जानकारी के मुताबिक चड़ियार की पंचायत छैक उप प्रधान रवि राणा की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल से करीव 20 किलोमीटर दूर बिनवा खड्ड में बने ढंडोल लड़भड़ोल पुल के नीचे से वह पत्थर बरामद कर लिया है जिससे रवि राणा की हत्या की गई थी।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले से ही धारदार पत्थर तैयार किया था।