सोरांव: नवाबगंज इलाके में अनाज की छल्ली गिरने से मजदूर की हुई मौत, मचा कोहराम
नवाबगंज इलाके के आदमपुर निवासी राम राज पाल(38) पुत्र राम दुलारे पाल के रूप में हुई है। वह आशीष जायसवाल के लिए पल्लेदारी का काम करता था। मालिक उसे पल्लेदारी के लिए प्रयागराज के मुट्ठीगंज ले गया था। पल्लेदारी के दौरान बोरों का ढेर अचानक गिर गया, जिसमें दबकर राम राज पाल की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।