अदलहाट पुलिस द्वारा शातिर गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से डीसीएम में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 राशि गोवंश तथा घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस बरामद। पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव का बयान आया है। कहा कि घायल गो तस्कर अफजाल अहमद पुत्र साबिर अली निवासी मुरादपुर थाना सिधौली जनपद हापुड़ का रहने वाला है।