कैराना नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी कासिम का खेत भूरा—जगनपुर रजवाहा की पटरी के निकट स्थित है। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे किसान अपने भाई राशिद के साथ बाइक पर सवार होकर खेत के लिए जा रहा था। आर्यपुरी बाईपास के निकट हाईवे के कट से जैसे ही किसान बाइक क्रॉस कर रहा था, तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई।