शेखपुरा: चूड़ा कुटाने के दौरान दर्दनाक हादसा, मशीन में गमसी फसने से सब्जी विक्रेता की मौत, मची अफरा-तफरी
मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा कुटाने गए सब्जी विक्रेता की मशीन के पट्टे में गर्दन फंसने से मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना शनिवार सुबह 9 बजे पथलाफार गांव के समीप स्थित चूड़ा मिल में घटित हुईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।