बहराइच: शहर सहित जनपद में 'नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड' उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई बिजली बिल राहत योजना
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा 1 दिसंबर 2025 से 25 फरवरी 2026 तक नेवर पैड एवं लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल राहत योजना लागू की गई है। शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विभिन्न माध्यमों से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए।