सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भैरोंखेड़ी चौराहे पर शनिवार शाम कार और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप आदिवासी निवासी जतारापुरा टपरा, अटारीखेजड़ा के रूप में हुई है। भोपाल की ओर से आ रही कार एमपी ने तेज व लापरवाही से बाइक को टक्कर मारी। घायल को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।