मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित BSW व MSW के छात्रों ने विकासखंड पाटी के ग्राम आवली में प्रस्फुटन व नवांकुर संस्था समिति के साथ मिलकर आवली नाले पर 80 बोरियों का बोरी बंधान सामुहिक श्रमदान कर बनाया गया। इससे आसपास के सैकड़ो किसानों को इसका लाभ मिलेगा। बोरी बंधान से जल स्तर भी बढ़ेगा। यह एक अनोखी पहल है जिसका लाभ किसानों व पशु पक्षियों को मिलेगा।