मेड़ता: मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरु ने रियां क्षेत्र में अभावग्रस्त गांव घोषित न करने के मामले में SDM से की चर्चा
Merta, Nagaur | Nov 19, 2025 मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरु ने रियां क्षेत्र मॆं अभावग्रस्त गांव घोषित नहीं करने के मामले मॆं SDM से चर्चा की और कड़ा ऐतराज इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया कि गांवों को अभावग्रस्त क्यूं घोषित किया। बुधवार शाम 4 बजे विधायक ने एसडीएम से चर्चा कर कड़ा ऐतराज जताया।