गनाेड़ा: गनोड़ा के चिरोला में वाल्मीकी समाज सुधार संस्थान की बैठक आयोजित
गनोड़ा तहसील के अंतर्गत चिरोला गांव मे वाल्मीकी समाज सुधार संस्थान की बैठक आयोजित की गई। गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार चिरोला गांव में वाल्मीकी समाज सुधार संस्थान बैठक मे साधु-संतों एवं कोतवाल,प्रमुख समाजजनों ने भाग लिया। बैठक में आदिवासी समाज मे सुधार को लेकर, कुरुतियों को दूर करने एवं फिजूल खर्ची रोकने,समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।