फरीदपुर: बरेली में हरे पेड़ों पर चला अवैध आरा, बिना अनुमति गूलर-नीम की कटाई, ठेकेदार और कथित पत्रकार पर गंभीर आरोप
बरेली के भुता विकास खंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्राम उदयपुर भीकमपुर में बिना विभागीय अनुमति के गूलर और नीम जैसे हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर दी गई। इस अवैध कटान से गांव में भारी आक्रोश है और ग्रामीणों ने इसे खुलेआम वन कानूनों का उल्लंघन बताया है। ग्रामीणों के मुताबिक बृजपाल पुत्र बुद्धसेन का गूलर का पेड़, जबकि सत्यपाल और यशपाल पुत्र नत्थूला